पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, कई दिनों से थे बीमार
DELHI : इस वक्त एक बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पूर्व प्रेजिडेंट के निधन की खबर सुनते ही पूरे देश में शोक का माहौल है. पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा है कि उनके पिता का निधन हो गया है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि डाक्टरों के प्रयास और लोगों की दुआओं के बाजवूद भी उनके पिता का स्वर्गवास हो गया. उनके पिता ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.