गृहमंत्री अमित शाह देर रात एम्स में किए गए भर्ती, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शनिवार देर रात एम्स (AIIMS) में भर्ती कराए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने सांस लेने में कठिनाई की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें एम्स लाया गया. डॉक्टर्स की टीम शाह के सेहत की निगरानी कर रही है. फिलहाल उनकी हालत स्थित बताई जा रही है. सूत्रों ने बताया है कि अमित शाह को शनिवार रात 11 बजे एम्स में भर्ती कराया गया.

इससे पहले 2 अगस्त को अमित शाह कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के बाद कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनको 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.

55 वर्षीय अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्वीट कर कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी दी थी. बीमारी के शुरुआती लक्षणों के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी.

18 अगस्त को एम्स में कराया गया था भर्ती

गृहमंत्री ने 18 अगस्त को फिर से थकान और शरीर में दर्द की शिकायत की थी. इस बार शाह को एम्स में भर्ती कराया गया. इसके बाद 31 अगस्त को वह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए थे।।


Popular posts from this blog

सारण के मिट्टी के लाल रजनीश ओझा का भोजपुरी कविता "दारुबंदी" बहुत वायरल हो रहा है।।।

Bihar Post Live:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीपीएम ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद सीपीएम की ओर से 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. सीपीएम की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें समस्तीपुर जिले के बिभूतिपुर, सारण जिले के मांझी, बेगूसराय जिले के मटिहानी और पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा विधानसभा का नाम शामिल है।।

PM नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले डॉक्टर की BJP नेता ने की बेरहमी से पिटाई