NCB रिया का मोबाइल और शौविक का लैपटॉप ले गई साथ, घर से लेकर कार तक टीम ने किया जांच

MUMBAI: एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के घर पर 4 घंटे तक छापेमारी की है. इस दौरान एक-एक समाना का सर्च किया है. रिया के मोबाइल से लेकर कार तक छानबीन की गई. यही नहीं एनसीबी की टीम ने रिया का मोबाइल और शौविक का लैपटॉप समेत कई समान को सील कर अपने साथ ले गई है. 

छापेमारी के बारे में बताया जा रहा है कि रिया के घर को अच्छे से टीम ने खंगाला है. मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड डिस्क के साथ रिया और शोविक की कार की भी तलाशी ली. रिया के घर से फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया गया है. छापेमारी टीम में 8 अधिकारी शामिल थे. खुद छापेमारी में एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा भी शामिल थे. 

रिया की मां को छोड़ फैमिली के सभी लोगों का ड्रग्स कनेक्शन अब तक सामने आ चुका है.रिया, शौविक और पिता इंद्रजीत के बारे में खुलासा हो चुका है लेकिन घर में तलाशी के दौरान ड्रग्स नहीं मिला. टीम ने दोनों की कार की भी जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला. छापेमारी के बाद शौविक को टीम अपने साथ ऑफिस लेकर गई है. रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ होगी.
BIHAR POST LIVE 

Popular posts from this blog

सारण के मिट्टी के लाल रजनीश ओझा का भोजपुरी कविता "दारुबंदी" बहुत वायरल हो रहा है।।।

Bihar Post Live:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीपीएम ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद सीपीएम की ओर से 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. सीपीएम की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें समस्तीपुर जिले के बिभूतिपुर, सारण जिले के मांझी, बेगूसराय जिले के मटिहानी और पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा विधानसभा का नाम शामिल है।।

PM नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले डॉक्टर की BJP नेता ने की बेरहमी से पिटाई