बिहार में 200 से अधिक बीडीओ का हुआ तबादला, सारण में भी 13 बीडीओ बदले, देखिये पुरी लिस्ट

एकमा के नए बीडीओ सत्येन्द्र पराशर होंगे, डॉ कुंदन को भगवानपुर हाट का बीडीओ बनाया गया है

विनीत कुमार, छपरा : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने बुधवार को 200 से अधिक प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों का तबादला कर दिया। इसकी अधिसूचना ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बुधवार की शाम को जारी की गयी। बिहार में ये सभी तबादले राज्य के अलग अलग जिलों में किये गए हैं।

सारण जिले में भी 13 प्रखण्ड विकास अधिकारियों का तबादला हुआ है। एकमा के नए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र पराशर होंगे। वे एकमा के बीडीओ डॉ कुंदन की जगह लेंगे। डॉ कुंदन को सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त मंजुल मनोहर मधुप को अमनौर का बीडीओ बनाया गया है जबकि जलालपुर प्रखण्ड की कमान कुमारी अंजू को सौंपी गई है। कृष्णा कुमार सिंह तरैया के नए बीडीओ होंगे जबकि दरियापुर के नए बीडीओ संदीप कुमार को बनाया गया है। दिघवारा के नए बीडीओ अजीत कुमार होंगे, नगरा के नए बीडीओ प्रशांत कुमार होंगे, परसा के नए बीडीओ
दीपक कुमार सिंह होंगे, पानापुर के नए बीडीओ राकेश रौशन होंगे, बनियापुर के नए बीडीओ कर्पूरी ठाकुर होंगे, मशरख के नए बीडीओ मनोज कुमार होंगे, रिविलगंज के नए बीडीओ लालबाबु पासवान होंगे जबकि लहलादपुर के नए बीडीओ मोहम्मद एजाज आलम होंगे। इन सभी अधिकारियों को शीघ्र ही योगदान करने का निर्देश दिया गया है। Bihar Post Live (BPL)



Popular posts from this blog

सारण के मिट्टी के लाल रजनीश ओझा का भोजपुरी कविता "दारुबंदी" बहुत वायरल हो रहा है।।।

Bihar Post Live:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीपीएम ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद सीपीएम की ओर से 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. सीपीएम की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें समस्तीपुर जिले के बिभूतिपुर, सारण जिले के मांझी, बेगूसराय जिले के मटिहानी और पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा विधानसभा का नाम शामिल है।।

PM नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले डॉक्टर की BJP नेता ने की बेरहमी से पिटाई