Posts

सारण के मिट्टी के लाल रजनीश ओझा का भोजपुरी कविता "दारुबंदी" बहुत वायरल हो रहा है।।।

Image
रजनीश ओझा चोरवन के चानी बा, पुलिस के आनंद बा, हल्ला बा ! बिहार में दारू बंद बा । भईया का बारात में बान्हल आर्केस्ट्रा बा, भरल कार्टून बा आ दु बोतल एक्स्ट्रा बा । थाना आ पुलिस के कइल रजामंद बा, हल्ला बा ! बिहार में दारू बंद बा । मऊसी का बेटा के कलकता में घर बा, खाली तनी जक्सन पर पुलिस के डर बा । बेग में बोतल बा, मन सकरकंद बा, हल्ला बा ! बिहार में दारू बंद बा । देह जैसे लाठी ह, आम के आंठी ह, गरई के चिखना आ देसी चुआँठी ह । जेठ का घाम में सुतल बा बान्हा पर, दारु का नासा में गर्मी में ठंड बा । हल्ला बा ! बिहार में दारू बंद बा । बाटे परीक्षा आ यूपी में सेंटर बा, ट्रेन के टिकट बा दारू के कैंटर बा । पीएम, नहाएम, आ भर के ले आएम, बबुआ का मन में गजबे उमंग बा । हल्ला बा ! बिहार में दारू बंद बा । मालिक का दूअरा पर छीले के घास बा, आज का दारू के उनके पर आस बा । बनिहारी का ऊपर से दस रुपया मिलेला, पाउच पीके आइल बा मेहरी पर रंज बा । हल्ला बा ! बिहार में दारू बंद बा ।। तरकुल का गाछी तर लागल उहे भीर बा, भोर के तारी ह मीठ जैसे खीर बा ! पासी का मउगी के देख देख पियेला, मरले बा तीन लोटा, नासा परचंड बा । आ हल्...

बिहार में 200 से अधिक बीडीओ का हुआ तबादला, सारण में भी 13 बीडीओ बदले, देखिये पुरी लिस्ट

Image
एकमा के नए बीडीओ सत्येन्द्र पराशर होंगे, डॉ कुंदन को भगवानपुर हाट का बीडीओ बनाया गया है विनीत कुमार, छपरा : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने बुधवार को 200 से अधिक प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों का तबादला कर दिया। इसकी अधिसूचना ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बुधवार की शाम को जारी की गयी। बिहार में ये सभी तबादले राज्य के अलग अलग जिलों में किये गए हैं। सारण जिले में भी 13 प्रखण्ड विकास अधिकारियों का तबादला हुआ है। एकमा के नए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र पराशर होंगे। वे एकमा के बीडीओ डॉ कुंदन की जगह लेंगे। डॉ कुंदन को सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड का प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त मंजुल मनोहर मधुप को अमनौर का बीडीओ बनाया गया है जबकि जलालपुर प्रखण्ड की कमान कुमारी अंजू को सौंपी गई है। कृष्णा कुमार सिंह तरैया के नए बीडीओ होंगे जबकि दरियापुर के नए बीडीओ संदीप कुमार को बनाया गया है। दिघवारा के नए बीडीओ अजीत कुमार होंगे, नगरा के नए बीडीओ प्रशांत कुमार होंगे, परसा के नए बीडीओ दीपक कुमार सिंह होंगे, पानापुर के नए बीडीओ राकेश रौशन होंगे, बनियापुर के नए बीडीओ कर्पूरी ...

राज्यपाल कोटे से 12 MLC का हुआ मनोनयन, देखिए पूरी लिस्ट

Image
राज्यपाल कोटे से 12 MLC का हुआ मनोनयन, देखिए पूरी लिस्ट PATNA:राज्यपाल कोटे से बिहार विधान परिषद के लिए 12 विधान पार्षदों का मनोनयन हो गया है. सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के आदेश से अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्यपाल कोटा से जो 12 चेहरे विधान परिषद गए हैं उनमें बीजेपी कोटे को छह सीट और जदयू कोटे को  छह सीट मिली है. एमएलसी बनाए जाने वाले लिस्ट में मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जनक राम के साथ साथ हाल ही में अपनी पार्टी का जेडीयू में विलय करने वाले उपेंद्र कुशवाहा शामिल है. Bihar post live PRADEEP KUMAR RAY 

Bihar Post Live:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीपीएम ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद सीपीएम की ओर से 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. सीपीएम की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें समस्तीपुर जिले के बिभूतिपुर, सारण जिले के मांझी, बेगूसराय जिले के मटिहानी और पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा विधानसभा का नाम शामिल है।।

Image
Bihar Post Live:: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीपीएम ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद सीपीएम की ओर से 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. सीपीएम की ओर से जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें समस्तीपुर जिले के बिभूतिपुर, सारण जिले के मांझी, बेगूसराय जिले के मटिहानी और पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा विधानसभा का नाम शामिल है सीपीएम की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा के बाद यह तय हो गया है कि सारण के मांझी सीट से कांग्रेस विधायक का टिकट कट गया है. पिछली बार 2015 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विजय शंकर दुबे ने लोजपा के प्रत्याशी केशव सिंह को 8866 वोटों से हराया था. पिछली बार के चुनाव में सीपीएम ने डॉ सतेंद्र यादव को ही अपना उम्मीदवार घोषित किया था, जो तीसरे स्ताहन पर रहे थे. डॉ सतेंद्र यादव को कुल 17803 वोट मिले थे. इसबार भी पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि इस सीट से डॉ सतेंद्र यादव ही चुनाव लड़ेंगे. सीपीएम ने बिभूतिपुर सीट से अजय कुमार को इसबार मैदान में उतारने का फैसला किया है, यानी कि इसबार रामदेव वर्मा का टिकट काटा गया है, ज...

गृहमंत्री अमित शाह देर रात एम्स में किए गए भर्ती, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत

Image
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शनिवार देर रात  एम्स  (AIIMS) में भर्ती कराए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने सांस लेने में कठिनाई की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें एम्स लाया गया. डॉक्टर्स की टीम शाह के सेहत की निगरानी कर रही है. फिलहाल उनकी हालत स्थित बताई जा रही है. सूत्रों ने बताया है कि अमित शाह को शनिवार रात 11 बजे एम्स में भर्ती कराया गया. इससे पहले 2 अगस्त को  अमित शाह  कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के बाद कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनको 14 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. 55 वर्षीय अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्वीट कर कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी दी थी. बीमारी के शुरुआती लक्षणों के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. 18 अगस्त को एम्स में कराया गया था भर्ती गृहमंत्री ने 18 अगस्त को फिर से थकान और शरीर में दर्द की शिकायत की थी. इस बार शाह को एम्स में भर्ती कराया गया. इसके बाद 31 अगस्त को वह स्वस्थ होकर ...

NCB रिया का मोबाइल और शौविक का लैपटॉप ले गई साथ, घर से लेकर कार तक टीम ने किया जांच

Image
MUMBAI:  एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती के घर पर 4 घंटे तक छापेमारी की है. इस दौरान एक-एक समाना का सर्च किया है. रिया के मोबाइल से लेकर कार तक छानबीन की गई. यही नहीं एनसीबी की टीम ने रिया का मोबाइल और शौविक का लैपटॉप समेत कई समान को सील कर अपने साथ ले गई है.  छापेमारी के बारे में बताया जा रहा है कि रिया के घर को अच्छे से टीम ने खंगाला है. मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड डिस्क के साथ रिया और शोविक की कार की भी तलाशी ली. रिया के घर से फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया गया है. छापेमारी टीम में 8 अधिकारी शामिल थे. खुद छापेमारी में एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा भी शामिल थे.  रिया की मां को छोड़ फैमिली के सभी लोगों का ड्रग्स कनेक्शन अब तक सामने आ चुका है.रिया, शौविक और पिता इंद्रजीत के बारे में खुलासा हो चुका है लेकिन घर में तलाशी के दौरान ड्रग्स नहीं मिला. टीम ने दोनों की कार की भी जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला. छापेमारी के बाद शौविक को टीम अपने साथ ऑफिस लेकर गई है. रिया के भाई शोविक, सैमुअल मिरांडा, ड्रग्स पैडलर जैद और बाशित को आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ होगी....

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, कई दिनों से थे बीमार

Image
DELHI :  इस वक्त एक बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पूर्व प्रेजिडेंट के निधन की खबर सुनते ही पूरे देश में शोक का माहौल है. पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.  प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर लिखा है कि उनके पिता का निधन हो गया है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि डाक्टरों के प्रयास और लोगों की दुआओं के बाजवूद भी उनके पिता का स्वर्गवास हो गया. उनके पिता ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.  bihar Post live